मारपीट के घायल की मौत के बाद भड़का ग्रामीणों का गुस्सा, सड़क जाम कर न्याय की मांग

0
28

अंबेडकरनगर| दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष के बाद हालात रविवार को बेहद तनावपूर्ण हो गए। अकबरपुर थाना क्षेत्र के विजयगांव निवासी बच्चाराम चौहान की लखनऊ के पीजीआई में इलाज के दौरान शनिवार देर रात मौत हो गई। मौत की सूचना घर पहुंचते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। महिलाओं की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया और देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उनके घर के बाहर जुटने लगे।

सुबह होते ही आक्रोशित परिजन और ग्रामीण बच्चाराम का शव गांव की मुख्य सड़क पर रखकर बैठ गए। ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और आरोप लगाया कि अगर समय रहते उचित कार्रवाई होती, तो बच्चाराम की जान बचाई जा सकती थी। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई किए बिना वे सड़क से नहीं हटेंगे। इस वजह से सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में आवाजाही ठप हो गई।

गौरतलब है कि 21 नवंबर की सुबह करीब आठ बजे खेत में काम को लेकर गांव के पट्टीदारों के बीच विवाद हुआ था। मामूली कहासुनी अचानक तेज हो गई, जिसके बाद दोनों पक्ष लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से एक-दूसरे पर टूट पड़े। आरोप है कि कुछ लोग घर में घुस गए और वहां भी तोड़फोड़ व मारपीट की। इस हमले में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए थे।

घटना के बाद 22 नवंबर को पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। इसी बीच बच्चाराम की हालत बिगड़ते देख उन्हें जिला अस्पताल से लखनऊ के पीजीआई रेफर किया गया, लेकिन वहां उनकी देर रात मौत हो गई।

मौत की खबर फैलते ही गांव में तनाव बढ़ गया। प्रदर्शन की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक श्रीनिवास पांडेय फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। लेकिन भीड़ का आक्रोश शांत होने का नाम नहीं ले रहा। ग्रामीण प्रशासन से तत्काल कार्रवाई और निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहराई से जांच की जाएगी और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। हालांकि, स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है और गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here