सड़क दुर्घटना में युवक मृत, पुलिया पर होती रेलिंग तो बच सकती थी जान

0
30

अमृतपुर फर्रुखाबाद| थाना क्षेत्र में उसे समय हड़कंप मच गया जब सुबह तड़के ही कोहरे के बीच में किसी ने सूचना दे दी की एक युवक मृत अवस्था में पुलिया के नीचे पड़ा है सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया मौके पर सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। तरह-तरह की ग्रामीण बात करने लगे। इसके बाद थाना अमृतपुर पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची थाना अध्यक्ष मोनू शाक्य ने जांच पड़ताल की। तो पता चला कि यह युवक जिला शाहजहांपुर के थाना मिर्जापुर के गांव कांकर कठा निवासी प्रमोद पुत्र हरिराम उम्र लगभग 45 वर्ष है। सूचना मिलते ही परिवारी व रिश्तेदार इकट्ठा हो गए। मृतक के भाई छोटेलाल ने बताया है कि उनके अमित भाई प्रमोद कल घर से थाना अमृतपुर क्षेत्र में स्थित भावन बुआ के घर जाने की कहकर निकले थे। जो कि वहां से रात्रि में ही घर जाने के लिए निकल पड़े लेकिन घर नहीं पहुंचे। और सुबह पता चला कि पुलिया के नीचे बाइक समेत भाई मृत अवस्था में पड़े हैं। प्रथम दृष्टि से प्रतीत होता है कि एक्सीडेंट हुआ है परिजनों ने किसी के ऊपर आरोप प्रत्यारोप नहीं लगाया हालांकि अभी पुलिस के द्वारा सूचना दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक प्रमोद के दो बेटा व तीन बेटी हैं जिसमें एक पुत्री की शादी हो गई साथ ही मौत की सूचना पाते ही पुत्री सावित्री पुत्र अंकित दुर्वेश अन्य पत्नी सुज्जा देवी समेत अन्य पारिवारिक जनों का रो-रो कर बुरा हाल है थाना अध्यक्ष ने बताया है रवि सोलंकी ने पंचनामा भरा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट व तहरीर मिलने के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here