16 C
Lucknow
Thursday, November 27, 2025

थाना दिवस में पहुंचीं तीन शिकायतें, दो का मौके पर निस्तारण — एक के लिए बनी टीम

Must read

शमशाबाद, फर्रुखाबाद: थाने में शनिवार को थाना दिवस (Police Station Day) का आयोजन थानाध्यक्ष रमेश सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान कुल तीन शिकायती पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से सभी राजस्व विभाग से संबंधित मामले थे। फरियादी अपने-अपने प्रकरणों के समाधान की मांग लेकर थाना दिवस में पहुंचे।

थानाध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि थाना दिवस में आए तीन शिकायतों में से दो शिकायती पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष एक प्रकरण के समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जिसे मौके पर जाकर जांच कर तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं।

थाना दिवस में पुलिस विभाग के साथ ही राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं और त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि थाना दिवस का उद्देश्य जनता की समस्याओं का तेजी से समाधान करना है, ताकि किसी भी पीड़ित को बार–बार थाने के चक्कर न लगाने पड़ें।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article