भाकियू पदाधिकारियों ने एस पी से की वार्ता, मिला सार्थक आश्वासन
फर्रुखाबाद: भारतीय किसान यूनियन टिकैत (Bharatiya Kisan Union Tikait) द्वारा थ थाने के घेराव के बारे में एसपी (Superintendent of Police) से वार्ता के बाद मामला टल गया । एसपी ने एसपी ने किसान नेताओं से वार्ता करके सार्थक का शासन दिया है। बताते चलें कि भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने नवाबगंज थाने का घेराव करने की घोषणा की थी ।प्रशासन दो दिन से बातचीत करना चाह रहा था उसी क्रम में पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने भाकियू के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से वार्ता की l
और स्पष्ट कर दिया कि सावित्री देवी अपनी जगह पर काबिज रहेगी। उनके खिलाफ जो हरिजन एक्ट का मुकदमा लिखा गया है सीओ मोहम्मदाबाद उसकी जांच करेंगे और उसको खत्म करने का काम करेंगे। सावित्री की जमीन पर जो विपक्ष ने कब्जा करने का अविधिक रूप से प्रयास किया उसके खिलाफ जांच करमुकदमा लिखा जाएगा ।ऐसा आश्वासन पुलिस अधीक्षक ने दिया है। आश्वासन मिलने के बाद थाना नवाबगंज का घेराव टाल दिया गया । जिला अध्यक्ष अजय कटियार ने कहां की अगर पुलिस ने अपना रवैया नहीं बदला तो किसान यूनियन आर – पार की लड़ाई लड़ेगी।
इस अवसर पर जिला संरक्षक छविनाथ शाक्य, अफरोज मंसूरी, गोपी शाक्य जिला उपाध्यक्ष बृजेश गंगवार जिला उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मिश्रा ,अनुज राजपूत, अरविंद गंगवार जिला संगठन मंत्री टिंकू यादव, राजेश गंगवार जिला सचिव संजय यादव कश्मीर सिंह गंगवार, शिवराम शाक्य,कन्हैया लाल , बांके लाल , व 500 से अधिक किसान मौजूद रहे।


