लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) से शनिवार को झारखंड के राज्यपाल श्री सतोष कुमार गंगवार ने उनके सरकारी आवास 5-कालिदास मार्ग, लखनऊ पर शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच विभिन्न विषयों पर सौहार्दपूर्ण चर्चा हुई।
बताया जाता है कि मुलाकात पूरी तरह औपचारिक रही, जिसमें प्रदेश और राष्ट्र से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। राज्यपाल गंगवार ने मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में चल रही विकास योजनाओं और सुशासन मॉडल की सराहना भी की।
वहीं मुख्यमंत्री ने राज्यपाल के आगमन पर उनका स्वागत करते हुए झारखंड और उत्तर प्रदेश के बीच आपसी सहयोग को और मजबूत बनाने की बात कही। भेंट के दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। मुलाकात को दोनों राज्यों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को आगे बढ़ाने की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।


