कायमगंज, फर्रुखाबाद: महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति अभियान 5.0 (Mission Shakti Abhiyan) के तहत विकास खंड kayamganj के वी.एच.एल. इंटरनेशनल (वेद हीरालाल इंटरनेशनल स्कूल, कम्पिल) में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बालक एवं बालिकाओं को उनके सर्वांगीण विकास, आत्मनिर्भरता एवं सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराना था।
हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन (HEW) की जेंडर स्पेशलिस्ट निर्मला राजपूत ने सभी छात्र-छात्राओं को शिक्षा के महत्व पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि “शिक्षा हमारे जीवन का सबसे बड़ा हथियार है, जो हमें हर कठिनाई से बाहर निकलने का रास्ता दिखाती है।” उन्होंने बच्चों को शिक्षा के प्रति सजग रहकर अपने उज्ज्वल भविष्य के निर्माण पर ध्यान देने की प्रेरणा दी।
निर्मला राजपूत द्वारा बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री सामान्य बाल सेवा योजना, तथा स्पॉन्सरशिप योजना सहित कई जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई, ताकि अधिक से अधिक बच्चे इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। कार्यक्रम में बच्चों को सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण टोल फ्री नंबरों की जानकारी भी साझा की।
वन स्टॉप सेंटर की मैनेजर पूजा ने सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बताया तथा बच्चों को जरूरत पड़ने पर सहायता प्राप्त करने के तरीके समझाए। कार्यक्रम में रीतम शाक्य (असिस्टेंट अकाउंट HEW), प्रधानाचार्य नीलोफर अली खान, नरसिंह राजपूत, राहुल राजपूत, महक शुक्ला, वंशिका ऋषभ, माही खान सहित बड़ी संख्या में बालक एवं बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।


