18 C
Lucknow
Thursday, November 20, 2025

जूनोटिक समिति एवं जलवायु परिवर्तन टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न

Must read

फर्रूखाबाद: जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार (Collectorate Auditorium) में राष्ट्रीय नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जूनोटिक समिति एवं राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन (Zoonotic Committee and Climate Change) एवं मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसीएमओ ने जानकारी दी कि देश में प्रतिवर्ष लगभग 20 हजार लोगों की मृत्यु रैबीज बीमारी से होती है।

उन्होंने बताया कि लोहिया अस्पताल में एंटी रैबीज सीरम और सभी सीएचसी केंद्रों पर एंटी रैबीज डोज उपलब्ध कराई गई है। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि रैबीज से बचाव के लिए सभी पालतू पशुओं एवं आवारा कुत्तों का वैक्सीनेशन अनिवार्य रूप से कराया जाए। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि शेल्टर हाउस निर्माण हेतु उपयुक्त स्थान चिन्हित करें।

आगामी सर्द ऋतु को देखते हुए जिलाधिकारी ने गौशालाओं में ठंड से बचाव के प्रबंध करने तथा रैन बसेरों की व्यवस्था शीघ्र शुरू करने के निर्देश भी दिए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, परियोजना निदेशक (जिला ग्राम्य विकास प्राधिकरण) सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। यह खबर स्थानीय प्रशासन की स्वास्थ्य, पर्यावरण और सामाजिक कल्याण से जुड़ी समन्वय बैठकों पर आधारित है, जो फर्रूखाबाद ज़िले में जनहित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आयोजित की गईं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article