कायमगंज/फर्रुखाबाद: नगर कायमगंज (Nagar Kayamganj) के रेलवे रोड स्थित एक निजी क्लीनिक (Private clinic) पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर मरीज की मौत होने का आरोप परिजनों ने लगाया है। घटना के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मौत की जानकारी पर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर जांच पड़ताल की। गांव न्यामतपुर ढिलावली निवासी 35 वर्षीय राजकुमार के कंधे में दर्द होने पर पत्नी गुड्डी देवी,भतीजे सूरज के साथ नगर के रेलवे रोड स्थित एक निजी चिकित्सक के यहां पहुंचे।उसके भतीजे सूरज के मुताबिक क्लीनिक पर चाचा राजकुमार को दर्द की टेबलेट दी गई।
उसके बाद इंजेक्शन लगाकर बोतल चढ़ाने के लिए हाथ में बिंगो लगाई तभी उसके चाचा की हालत में सुधार न होने से हालत को गंभीर बनता देख।जहां क्लीनिक पर तैनात स्टॉप ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज ले जाने के लिए कहा। जब वह लोग सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया गया।
यह सुनते ही मृतक की पत्नी,भाई कमलेश,भतीजा बिलख पड़े।उनका रो रो कर बुरा हाल था।भतीजे ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने से मौत होने का आरोप लगाया। इसी बीच परिजन डॉक्टर की क्लीनिक की ओर शव ले जाने लगे। इसी बीच सूचना पर कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंच गई। जहां परिजनों ने पुलिस को पूरी घटना बताई।
उधर भतीजा और अन्य परिजन क्लीनिक पर पहुंचे तो क्लीनिक छोड़कर सभी स्टाफ़ भाग गया। जहां लोगों की भीड़ लग गई। परिजनों ने वहां लापरवाही का आरोप लगाया। एसआई शमीमुद्दीन ने जांच पड़ताल के बाद शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के 10 वर्षीय पुत्र देवकुमार, 7 वर्षीय नीलेश और 4 वर्षीय पुत्र पीयूष है।


