17 C
Lucknow
Thursday, November 20, 2025

मोहम्मदाबाद में निकला भव्य ‘राष्ट्रीय एकता मार्च’

Must read

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर विद्यालयों के छात्रों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाल कर दी श्रद्धांजलि

मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आज कस्बा मोहम्मदाबाद (Mohammadabad) में भव्य राष्ट्रीय एकता मार्च (National Unity March)/ तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। भोजपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित इस कार्यक्रम में कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल मुख्य आकर्षण रहे। यात्रा में भाजपा पदाधिकारियों के साथ दर्जनों विद्यालयों के छात्रों ने हाथों में तिरंगा लेकर राष्ट्र एकता और अखंडता का संदेश दिया।

यात्रा का शुभारंभ कस्बे के रामलीला मैदान, संकिसा रोड से संयोजक जिला मंत्री गोपाल राठौड़ के नेतृत्व में हुआ। सुबह 11 बजे शुरू हुई इस यात्रा में
जवाहर नवोदय विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स
मेजर शिवदयाल सिंह इंटर कॉलेज
आर.एस. पब्लिक स्कूल
सत्यवती पब्लिक स्कूल
आदर्श बालिका इंटर कॉलेज
तथा अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़–चढ़कर भाग लिया।

सभी प्रतिभागियों ने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर “सरदार पटेल अमर रहें”, “वंदे मातरम”, “एक राष्ट्र–एक अधिकार” जैसे नारों के साथ पैदल मार्च किया। मार्च के दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल स्वयं हाथ में तिरंगा लेकर सबसे आगे चलते रहे। उन्होंने कहा कि

 

“सरदार पटेल की जयंती आज पूरे देश में एक उत्सव की तरह मनाई जा रही है। यदि स्वतंत्रता के बाद सरदार पटेल प्रधानमंत्री बने होते तो भारत की तस्वीर आज बिल्कुल अलग होती।”

मोहन पैलेस पहुँचकर उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और छात्रों को ‘आत्मनिर्भर भारत संकल्प पत्र’ पढ़कर शपथ दिलाई।
प्रकाश पाल ने कांग्रेस पर देश के निर्माण में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए कहा कि—

 

“कांग्रेस ने वोट चोरी करके नेतृत्व संभाला और देश को भ्रष्टाचार व गलत नीतियों में उलझाए रखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल के महत्व को विश्व स्तर पर स्थापित किया है।”

कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं ने सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए कहा— विधायक नागेंद्र सिंह राठौर ने कहा “सरदार पटेल एक विचारधारा हैं, उन्होंने कांग्रेस की नीतियों का विरोध करते हुए अखंड भारत के लिए साहसिक निर्णय लिए।” क्षेत्रीय मंत्री देवेंद्र देव गुप्ता: “कांग्रेस ने सरदार पटेल के महत्व को दबाया, भाजपा ने उन्हें उचित सम्मान दिया।” जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा: “2014 के बाद देश को सही नेतृत्व मिला, अब सुशासन और विकास स्थापित हुआ है।”

यात्रा को सफल बनाने के लिए
थाना मऊदरवाजा प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला,
थाना जहानगंज प्रभारी राजेश राय,
पुलिस बल के साथ पूरे मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. गौरव यादव अपनी टीम के साथ यात्रा के साथ मौजूद रहे।
नगर पंचायत कार्यालय पर सभी प्रतिभागियों को जलपान कराया गया।

यात्रा का समापन शाम 3 बजे मोहन पैलेस (मंडी चौराहा) पर हुआ, जहाँ एकता, अखंडता और राष्ट्रवाद पर आधारित जनसभा आयोजित की गई।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से
क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, क्षेत्रीय मंत्री देवेंद्र देव गुप्ता, विधायक नागेंद्र सिंह राठौर, जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा,
पूर्व जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता,
पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कटिहार,
नगर पंचायत अध्यक्ष खीमसेपुर पुष्पराज सिंह,
पूर्व विधायक अरविंद प्रताप सिंह,
पूर्व सैनिक एवं प्रदेश सहसंयोजक वीरेंद्र सिंह राठौड़,
मंडल अध्यक्ष मोहम्मदाबाद अनुज राजपूत,
समाजसेवी शिवमोहन सिंह, अभय प्रताप, प्रदीप कौशल, राजेश वर्मा,
तथा सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता व विद्यालयों के विद्यार्थी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री गोपाल राठौड़ ने किया। विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत ‘वंदे मातरम’ गीत ने सभी का मन मोह लिया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article