ऊर्जा प्रबंधन की कार्यशैली के खिलाफ विद्युत अभियंता लामबंद, काली पट्टी बांधकर कर रहे विरोध प्रदर्शन

0
13

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ के आह्वान पर आज प्रदेशभर में अभियंता काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ऊर्जा प्रबंधन द्वारा लगातार की जा रही कथित उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियों के खिलाफ यह विरोध दर्ज कराया जा रहा है। सभी विद्युत कार्यालयों, परियोजनाओं और सब-स्टेशनों पर अभियंताओं ने अपनी ड्यूटी के दौरान बाजू पर काली पट्टी बांधकर प्रबंधन को कड़ा संदेश दिया।

अभियंता संघ के महासचिव जितेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि ऊर्जा प्रबंधन अनावश्यक रूप से अभियंताओं को चार्जशीट दे रहा है, जिससे उनके प्रोन्नति आदेश रोकने की तैयारी की जा रही है। परामर्श पत्र के नाम पर स्थायीकरण आदेश तक रोक दिए गए हैं। कई अभियंताओं को बिना किसी नियमानुसार प्रक्रिया अपनाए दूरस्थ जिलों में ट्रांसफर किया गया, जिसे संघ ने “उत्पीड़न का स्पष्ट उदाहरण” बताया है।

उन्होंने कहा कि इन सभी कार्रवाइयों से प्रदेशभर के अभियंताओं में गहरा रोष है और यह विरोध प्रदर्शन इसी असंतोष का परिणाम है।

अभियंता संघ के अध्यक्ष संजय सिंह चौहान ने कहा कि ऊर्जा प्रबंधन द्वारा अभियंताओं के उत्पीड़न के मुद्दों को हल करने के लिए अब तक कोई वार्ता नहीं की गई है और न ही किसी सकारात्मक कदम की पहल हुई है। उन्होंने कहा कि “प्रबंधन की हठधर्मिता और संवादहीनता ने अभियंताओं को विरोध के लिए मजबूर किया है। अगर स्थिति नहीं सुधरी तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।”

अभियंताओं का विरोध आज पूरे दिन शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहेगा, लेकिन संघ ने संकेत दिया है कि मांगें न मानी गईं तो आगामी दिनों में आंदोलन और तेज किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here