निवेशकों ने जमकर लगाईं बोलियाँ, गोमतीनगर विस्तार के प्लॉट सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र
लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) द्वारा कराई गई ई-नीलामी (e-auction) में निवेशकों ने जमकर रुचि दिखाई। ई-ऑक्शन के माध्यम से प्राधिकरण ने 425 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति बेचकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
नीलामी में आवासीय और वाणिज्यिक दोनों श्रेणियों के प्लॉटों को भारी बोली मिली। खासकर गोमतीनगर विस्तार सेक्टर-5 और सेक्टर-6 के प्लॉट्स सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बने। ई-ऑक्शन में एक 28 लाख रुपये का प्लॉट बढ़कर डेढ़ करोड़ रुपये तक पहुँच गया। वहीं, 34 करोड़ रुपये वाले ग्रुप हाउसिंग प्लॉट की बोलियाँ बढ़ते-बढ़ते 47 करोड़ रुपये तक पहुंचीं।
एलडीए अधिकारियों के अनुसार इस सफलता के पीछे लैंड ऑडिट, ड्रोन सर्वे, और अनधिकृत कब्जों को खाली कराना जैसी प्रमुख कार्रवाइयाँ प्रभावी रहीं। इन प्रयासों के बाद प्राधिकरण की संपत्तियों का मूल्यांकन बढ़ा और निवेशकों का भरोसा भी मजबूत हुआ। ई-नीलामी के सकारात्मक परिणामों के बाद प्राधिकरण आगामी महीनों में और भी संपत्तियों की नीलामी लाने की तैयारी कर रहा है।


