कमालगंज: कमालगंज थाना क्षेत्र स्थित मोहल्ला किदवई नगर (Mohalla Kidwai Nagar) निवासी महिला ने अपनी नाबालिग बालिका (minor girl) से छेड़छाड़ करने की रिपोर्ट अमित जान पुत्र राजन निवासी काशीराम कॉलोनी जिला अम्बेडकर नगर के विरूद्ध दर्ज कराई थी महिला ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि अमित जान पूर्व में हमारे मोहल्ले में ही रहता था अमित ने बीती शाम को हमारी पांच वर्षीय पुत्री को टॉफी खिलाने के बहाने घर के बाहर बुलाया और उसे गोद में बैठाकर अश्वलील हरकते करने लगा जब पुत्री के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी तो उसकी मां बाहर आई पुत्री की हालत देखकर चिल्लाई तो पकड़े जाने के भय से अमित भाग गया।
अमित अपनी मां एवं भाई के साथ रहकर पेंटर का काम करता है पूर्व में भी वह एक महिला को दो बच्चों के साथ अपने घर लाया था जिसको परेशान करने पर महिला घर छोड़कर चली गई थी महिला के रिपोर्ट दर्ज कराते ही थाना प्रभारी राजीव कुमार ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर अमित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहा से उसको जेल भेजा गया है।


