फर्रुखाबाद: युवा कल्याण विभाग (Youth Welfare Department) के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय विधायक खेल प्रतियोगिता (MLA sports competition) का शुभारंभ बुधबार को पी.एन. फाउंडेशन स्कूल में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कायमगंज की विधायक सुरभि गंगवार ने शांति के प्रतीक सफेद कबूतर को आकाश में उड़ाकर किया। इसके बाद विधायक ने 200 मीटर बालक बालिका दौड़ को हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिताओं की शुरुआत कराई।
प्रतियोगिता के पहले दिन (19 नवंबर) एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, बैडमिंटन और कबड्डी की स्पर्धाएं आयोजित की गईं। युवा खिलाड़ियों में उत्साह देखते ही बन रहा था। प्रतियोगिता के दूसरे दिन (20 नवंबर) कुश्ती और भारोत्तोलन की प्रतियोगिताएं होंगी, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी कायमगंज, ब्लॉक प्रमुख अनुराधा दुबे, प्रिंसिपल शिवा शर्मा, चेयरमैन पी.एन. अग्रवाल, विहान दीक्षित सहित प्रमुख अतिथि मौजूद रहे।
सभी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और खेल को व्यक्तित्व निर्माण का मजबूत माध्यम बताया।प्रतियोगिता का संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में अनुराग, शुभम सिंह और जीतू द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल में श्री कुलदीप यादव (सचिव, जिला कबड्डी एसोसिएशन), सौरभ शर्मा (ब्लॉक व्यायाम शिक्षक), अरुण यादव (पीटीआई, राजेपुर) व सत्यवीर आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों, अभिभावकों और खेल प्रेमियों की उपस्थिति रही, जिससे परिसर पूरे दिन जोश और उमंग से भरा रहा।


