फर्रुखाबाद: हर रोज बढ़ती हुई सर्दी (Changing weather) रास्ते पर विपरीत असर डाल रही है घर-घर में जुकाम बुखार खांसी (cough, cold and fever) जैसे संक्रामक रोग बने हुए हैं घर के प्रत्येक व्यक्ति को कुछ ना कुछ बीमारी घिरे हुए हैं ऐसे में जहां सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ लग रही है।
वहीं गली मोहल्ले में बैठने वाले झोला छाप चिकित्सकों की दुकानों पर भी मरीज की लंबी लाइन लग रही हैं।। सुबह शाम की सर्दी और दोपहर में गर्मी होने से शरीर का ताप संतुलन नहीं बन पा रहा है ऐसे में संक्रमण फैलने की संभावना बनी हुई है सुबह को घर से निकलने वाले और शाम को घर पहुंचने वाले लोग दोपहर में नवंबर में भी सितंबर के मौसम का अनुभव कर रहे हैं।


