फर्रुखाबाद: विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी (Chief Development Officer) के अध्यक्षता में किसान दिवस (Kisan Diwas) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के कृषि, पशुपालन, राजस्व, खाद्य सुरक्षा और ग्रामीण विकास विभागों के अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। किसानों को सरकारी योजनाओं, फसल सुरक्षा, बीज उपलब्धता और आधुनिक खेती तकनीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद में उगाई जाने वाली प्रमुख फसलों—गेहूं, धान, मटर, सरसों और मसूर—के प्रमाणित बीज किसान विभागीय केंद्रों से 50 प्रतिशत अनुदान पर प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही किसानों को फार्म रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की गई, ताकि फसल खरीद और अनुदान योजनाओं का लाभ समय से दिया जा सके।
बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि रबी सीजन के लिए किसानों को उर्वरक की उपलब्धता सुचारू रूप से कराई जा रही है। एग्रीकल्चर इनपुट सब्सिडी, पीएम किसान सम्मान निधि, फसल बीमा तथा कृषि ऋण जैसी सुविधाओं पर विस्तृत चर्चा कर किसानों को जागरूक किया गया।मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने मवेशियों में फैल रही बीमारियों की रोकथाम और नियमित टीकाकरण पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि लम्पी वायरस से बचाव के लिए समय पर टीका लगवाना बेहद जरूरी है। वहीं उद्यान विभाग द्वारा केले, आलू, सब्जी और बागवानी फसलों के लिए चल रही योजनाओं की जानकारी साझा की गई।कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र के किसानों के लिए संपर्क अधिकारियों ने मौके पर ही फार्म रजिस्ट्रेशन, पीएम किसान योजना से संबंधित समस्याओं के निस्तारण और फसली आईडी बनाने का कार्य किया।
अंत में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक पात्र किसान तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंच सके।


