19 C
Lucknow
Wednesday, November 19, 2025

कायमगंज गंज में निकला यूनिटी मार्च, अखंड भारत का संकल्प दोहराय

Must read

फर्रुखाबाद, कायमगंज: माय भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से कायमगंज विधानसभा (Kayamganj Assembly) में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में यूनिटी मार्च पदयात्रा (Unity March) का भव्य आयोजन किया गया। पदयात्रा एस . एन.एम. इंटर कॉलेज ग्राउंड से प्रारम्भ होकर विद्या मंदिर डिग्री कॉलेज में संपन्न हुई।

कार्यक्रम का शुभारंभ कायमगंज विधानसभा विधायक डॉ. सुरभी द्वारा हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा का किया गया। इस विशाल पदयात्रा में मार्ग के विभिन्न पड़ावों पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवाओं का उत्साहपूर्ण जुड़ाव देखने को मिला। पूरे मार्च के दौरान युवाओं ने देशभक्ति के गीतों, नारों और ऊर्जा से वातावरण को प्रेरणादायी बनाए रखा।

पदयात्रा एस.एन.एम. इंटर कॉलेज मैदान से शुरू होकर रेलवे रोड पर पटवन गली से होते हुए पड़ाव स्थल नगर पालिका कायमगंज पहुँची जहाँ प्रथम दल को जलपान कराया गया । यहाँ से युवाओं का दूसरा दल तहसील कायमगंज होते हुए विद्या मंदिर डिग्री कॉलेज प्रांगण में पहुँचा। यात्रा में विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया । पदयात्रा में सबसे आगे चल रहे डीजे पर राष्ट्रीय एकता एवं देशभक्ति के गीत गूंज रहे थे। पदयात्रा के समापन स्थल विद्या मंदिर डिग्री कॉलेज में एक सभा का आयोजन भी किया गया । यहाँ उपस्थित मुख्य अतिथियों द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्ज्वलन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे बृजेश शुक्ला, मद्य निषेध विभाग उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त) ने कहा कि लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने विखंडित 562 भारत की रियासतों को एकीकृत करके अखंड भारत का निर्माण किया और आधुनिक भारत की एकता और अखंडता की नींव रखी , जिस कारण उन्हें ‘भारत का लौहपुरुष’ कहा गया । सांसद श् मुकेश राजपूत ने कहा कि हमें सरदार पटेल के ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के सपने को साकार करना है ।

कायमगंज विधायक डॉ सुरभी ने कहा कि आज हमारा देश भारत के लौहपुरुष और पहले गृहमंत्री को भारत के भौगोलिक व राजनीतिक एकीकरण में सबसे महत्वपूर्ण योगदान रहा है । अतिथि गणों में अन्य उपस्थिति रही ।पूर्व सदस्य महिला आयोग डॉ. मिथिलेश अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा, भाजपा महामंत्री डी. एस. राठौर, संयोजक जय गंगवार, जिला मंत्री अमरदीप दीक्षित, देवेंद्र दूबे, निर्मल कश्यप, आदेश शाक्य, कुनेन्द्र गंगवार,महेंद्र राजपूत आदि स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी।कार्यक्रम का संचालन जय गंगवार द्वारा किया गया।

जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में, जिलाधिकारी के निर्देशन में जिला पंचायत राज अधिकारी राजेश चौरसिया के नेतृत्व तथा जिला युवा अधिकारी, माय भारत शिखर रस्तोगी की समन्वय भूमिका में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के सफल आयोजन में माय भारत स्वयंसेवक राहुल वर्मा, विकास कश्यप, मुस्कान, नेहा एवं नारायण का विशेष योगदान रहा ।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article