19 C
Lucknow
Wednesday, November 19, 2025

आवास विकास कॉलोनी में दोबारा फायरिंग, किसान नेता के पुत्र पर हमला

Must read

—12 दिनों में दूसरी वारदात, पुलिस की सक्रियता पर उठे सवाल

फर्रुखाबाद: शहर में बढ़ती फायरिंग की घटनाओं ने कानून-व्यवस्था और पुलिस की सक्रियता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आवास विकास कॉलोनी (Awas Vikas Colony) में बुधवार दोपहर किसान नेता (farmer leader) के पुत्र पर हुए कथित हमले से क्षेत्र में दहशत फैल गई। चौंकाने वाली बात यह है कि पिछले 12 दिनों में इसी इलाके में यह दूसरी फायरिंग की घटना है।

किसान यूनियन नेता संजय सोमवंशी, निवासी मसेनी चौराहा, ने थाना कादरी गेट में तहरीर देकर बताया कि उनका पुत्र शोलाज सिंह सोमवंशी अपने साथियों तरुण राठौर और तरुण सारस्वत के साथ घर लौट रहा था। दोपहर करीब 1:20 बजे गुलाटी मेडिकल स्टोर के पास अंकित यादव निवासी आवास विकास कॉलोनी और आकाश उर्फ तड़का शाक्य निवासी महमदपुर तराई ने रास्ता रोककर गाली-गलौज की और हमला कर दिया।

परिजनों के अनुसार, बचाव में जैसे ही शोलाज ने पत्थर उठाया, तभी एक युवक ने तमंचे से फायर कर दिया। शोलाज झुक गया, जिससे गोली बाल-बाल बची। बताया गया कि इसके बाद भी अंकित यादव ने दोबारा फायरिंग की, लेकिन वह गिर पड़ा जिससे उसकी जान बच गई। आरोप है कि आरोपी आकाश शाक्य ने भी तमंचा चलाया, पर गोली मिस हो गई। परिजनों ने दोनों युवकों को “अपराधी प्रवृत्ति” का बताया है।

क्षेत्रवासियों का कहना है कि आवास विकास कॉलोनी में लगातार हो रही ऐसी वारदातें पुलिस की पकड़ और सक्रियता पर प्रश्नचिह्न लगा रही हैं। 7 नवंबर को भी उसी क्षेत्र में एक दबंग युवक और उसके पिता ने टहलने निकले दंपत्ति पर फायरिंग की थी, और अब तक उस मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्त से बाहर है। इससे लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि पुलिस ने समय रहते कड़ी कार्रवाई नहीं की, तो अपराधियों के हौसले और बढ़ सकते हैं और क्षेत्र की कानून-व्यवस्था और बिगड़ सकती है। इस मामले में थाना प्रभारी कादरी गेट कपिल चौधरी ने बताया— “मौके का निरीक्षण किया गया है। प्रथम दृष्टया जांच में फायरिंग की पुष्टि नहीं हुई है। अन्य तथ्यों की जांच की जा रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article