फर्रुखाबाद: उच्च प्राथमिक विद्यालय वीरपुर में मिशन शक्ति जागरूकता (Under Mission Shakti awareness) कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को अत्यंत गरिमामयी एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन विपिन कुमार ने किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ. वंदना द्विवेदी (Dr. Vandana Dwivedi) ने दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती की वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर अन्य अतिथि के रूप में समाजसेवी अंजुम दुबे ,रक्षा सिंह, बिन्दु दुबे,उपासना शर्मा ,सुधीर कुशवाह,गौरव शाक्य तथा संजय राजपूत की उपस्थिति रही। अतिथियों का स्वागत विद्यालय गेट पर बैंड, रोली-टीका एवं माल्यार्पण द्वारा किया गया। कार्यक्रम में “बेटी से करो प्यार” थीम पर कक्षा 8 की छात्रा सोनिया का भावपूर्ण नृत्य सभी को प्रभावित कर गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. वंदना द्विवेदी भारत विकास परिषद, बजरंग शाखा द्वारा बालिकाओं के सेनेटरी पैड का विवरण किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने अध्यापकगण वीना गौतम,शिवानन्द, हृदेश कुमार सिंह,जितेंद्र कुमार,विपिन कुमार, पूनम ओझा, गीता चौहान,पल्लवी सिंह, पुष्पा कुमारी,आंगनवाड़ी सहायिका सरितारसोइया प्रेमवती स्काउट/गाइड सहयोगी अनुराग चतुर्वेदी को प्रशस्ति पत्र एवं स्काउट स्कार्फ प्रदान कर सम्मानित किया । अतिथियों को वीरांगना लक्ष्मीबाई स्मृति-चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) वंदना द्विवेदी ने छात्राओं को आत्मनिर्भरता, स्वास्थ्य, शिक्षा और नारी-सशक्तिकरण पर महत्वपूर्ण विचार साझा किए। उनके उद्बोधनों ने विद्यालय परिवार को नई ऊर्जा और दिशा प्रदान प्रदान की।


