फर्रुखाबाद: प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त (State Election Commissioner) को जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी (congress committee) ने जिलाधिकरी के माध्यम से ज्ञापन भेज कर मतदाता सूची सत्यापन अभियान में आ रही घटनाएं और विसंगतियों की ओर ध्यान आकर्षित करके उनका समाधान करने की मांग उठाई। ज्ञापन में कहा गया कि ऐसा संज्ञान में आया है कि वर्तमान में फर्रुखाबाद जनपद की समस्त विधान सभाओं की जो मतदाता पुनीरक्षण (SIR) कार्य चल रहा है।
उसमें बी एल ओ द्वारा जो मतदाता सूची 2003 प्रस्तुत की जा रही है व जो अन्य मतदाता सूची नेट पर उपलब्ध है में बड़ी मात्रा में विसंगतिया हैं। ऐसे में आम मतदाताओं के सामने बड़ी ही असमंजस की स्थिति है कि यह इन्टरनेट की सूची से अपना मतदाता पुनीरक्षण कार्य सुचारु रुप से सही करावें या भी एल ओ की सूची मानें। इस बात को लेकर आम मतदाता बहुत परेशान हैं इस विसंगति को शीघ्र दूर कराया जाना चाहिए।
ज्ञापन में मांग की गई कि मतदाता सूची 2003 की सत्यापित सूची प्रति पार्टी के अध्यक्षों को उपलब्ध करवाई जाये जाने जिससे ऐसा आई आर को सुचारु रूप से चलाया जा सके। इसके अलावा अवगत कराया गया की बी एल ओ मात्र एक फार्म उपलब्ध करा रहे हैं पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद को भी एक ही फल उपलब्ध कराया गया। ऐसे में बड़ी तादाद में वोट समाप्त होने की संभावना बन गई है।
कभी ऐसा भी देखा जा रहा है कि 2003 की मतदाता सूची में संबंधित का नाम अंकित है लेकिन 2025 की मतदाता सूची में उसका नाम अंकित नहीं होता ऐसे में भी घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस नेताओं ने एस आई आर सर्वेक्षण को पारदर्शी बनाने के लिए एक विसंगतियों को दूर करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस जिला अध्यक्ष शकुंतला देवी, कांग्रेस शहर अध्यक्ष अंकुर मिश्रा,हिलाल सफीकी शिवाशीष तिवारी, संजू अग्निहोत्री, पूर्व मृत्युंजय शर्मा, वरुण त्रिपाठी शायद बड़ी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी शामिल रहे।


