16 C
Lucknow
Wednesday, November 19, 2025

सपा विधायक साइकिल से घूम कर मतदाताओं को SIR के लिए कर रहे जागरूक

Must read

मुरादाबाद: मुरादाबाद के बिलारी से समाजवादी पार्टी के विधायक (SP MLA) हाजी मोहम्मद फहीम इरफान आजकल किसी लग्जरी कार से नहीं बल्कि साइकिल से घूमते हुए मतदाताओं को जागरूक कर रहे है। उन्होंने SIR के प्रति जागरूक करने के लिए साइकिल से टहलने का मन बनाया है।

सपा विधायक बिलारी के ग्राम शाहपुर में सबसे पहले बूथ पर पहुंचे और 2003 की वोटर लिस्ट से मिलान कराने की बीएलओ और बीएलए के साथ बैठकर एसआईआर प्रक्रिया की प्रगति की समीक्षा की।

उन्होंने समीक्षा के दौरान बीएलओ से गणना प्रपत्रों के वितरण की जानकारी ली। बीएलओ केपी सिंह ने बताया कि सभी गणना प्रपत्र वितरित कर दिए गए हैं और उन्हें मतदाताओं से वापस लेने का काम शुरू कर दिया गया है। गौरतलब है, इरफान अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। इसी साल मॉनसून सत्र में उत्तर प्रदेश विधानसभा में बहस के दौरान यूपी जलशक्ति मंत्री स्‍वतंत्र देव सिंह ने उन्‍हें पत्‍नी की कसम खाने की चुनौती दी थी।

एसआईआर को लेकर विधायक फहीम इरफान गांव में साइकिल चलाते हुए घर-घर पहुंचे। उन्होंने लोगों को बताया कि यूपी में एसआईआर प्रक्रिया लागू है और मतदाताओं से अपील करते हुए कहा 9 दिसंबर से पहले अपने गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को सौंप दें। अगर प्रपत्र भरने में किसी को भी कोई समस्या आती है तो वह बीएलए को जानकारी दें। अगर समस्या बीएलए स्तर पर हल न हो सके, तो उसे कैंप कार्यालय या फोन के माध्यम से अवगत कराएं, ताकि समय रहते समाधान किया जा सके।

 

 

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article