फर्रुखाबाद। जनपद की विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर फर्रुखाबाद विकास मंच के पदाधिकारी व सामाजिक संगठनों के सदस्य आज जिला अधिकारी कार्यालय पहुँचे। यहाँ बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने अपनी पाँच प्रमुख मांगों से संबंधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन में आम जनता की सुविधा, यातायात सुधार, सुरक्षा व्यवस्था और बच्चों के लिए खेल सुविधाओं को लेकर महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए गए।
मुख्य पाँच मांगें इस प्रकार हैं जिसमें
1. लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन पर
ज्ञापन में पहली और सबसे महत्वपूर्ण मांग फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित करने की रही। लोगों का कहना है कि स्टेशन का ऐतिहासिक व भौगोलिक महत्व होने के बाद भी आज तक यहाँ प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं मिलता, जिससे यात्रियों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं।
2. धरमपुर में प्रस्तावित बाईपास/फ्लाईओवर निर्माण
ज्ञापन में दूसरी मांग धरमपुर क्षेत्र में पूर्व प्रस्तावित बाईपास को पुनः निकलवाने और इसे रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन के माध्यम से आगे बढ़ाने की रही। कहा गया कि यदि यहां फ्लाईओवर या अंडरपास बन जाता है तो शहर के देवरामपुर क्रॉसिंग, आईटीआई चौराहा, ठंडी सड़क, लाल गेट तिराहा और मंडी रोड पर लगने वाला भारी जाम समाप्त हो जाएगा।
3. जिले में चाइनीस मांझा पर पूर्ण प्रतिबंध और कड़ी कार्रवाई
फर्रुखाबाद में खुलेआम बिक रहे चाइनीस मांझे पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई। विकास मंच के जिलाध्यक्ष भईयन मिश्रा ने कहा कि चाइनीस मांझा लोगों को गंभीर रूप से घायल कर रहा है और इसमें उलझकर पशु-पक्षियों की मौतें भी हो रही हैं, इसलिए दोषियों पर कठोर कार्रवाई जरूरी है। यदि कार्रवाई नहीं की गई तो मंच आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
4. आवारा पशुओं—कुत्ते व बंदरों को पकड़कर शहर से बाहर छोड़े जाने की मांग
शहर में आवारा कुत्तों व बंदरों के आतंक से जनता परेशान है। कहा गया कि नगर पालिका परिषद अपने कर्तव्य से बच रही है, जबकि आए दिन लोग इन जानवरों का निशाना बन रहे हैं। लोगों ने मांग की कि जिम्मेदार विभाग तत्काल अभियान चलाकर इन्हें जंगलों में छोड़े।
5. फर्रुखाबाद शहर में बच्चों के लिए खेल मैदान का निर्माण
ज्ञापन में यह भी कहा गया कि शहर में बच्चों के लिए उपयुक्त खेल मैदान उपलब्ध नहीं है। बढ़ती जनसंख्या और सीमित स्थान के चलते बच्चे खेल सुविधाओं से वंचित हैं। इसलिए तत्काल एक खेल मैदान उपलब्ध कराया जाए।
वरिष्ठ अधिवक्ता लक्ष्मण सिंह ने कहा कि धरमपुर फ्लाईओवर जनहित में अत्यंत आवश्यक है, इससे शहर को जाम से बड़ी राहत मिलेगी।
वरिष्ठ समाजसेवी व भाजपा के पूर्व मीडिया प्रभारी मुकेश सक्सेना ने आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि नगर पालिका की लापरवाही से जनता का जीना दूभर हो गया है। यदि स्थिति नहीं सुधरी तो जनता सड़कों पर उतरेगी।
ज्ञापन देने वाले प्रमुख लोगों में कुंवर सिंह यादव (महामंत्री, बार एसोसिएशन), राकेश सारस्वत (पूर्व अध्यक्ष, कर्मचारी महासंघ), कोमल पांडे (विभाग अध्यक्ष, राष्ट्रीय बजरंग दल), नरेश यादव (पूर्व महामंत्री बार एसोसिएशन), राकेश सक्सेना, विद्यानंद आर्य, राममोहन भल्ला, निशु दूबे (पूर्व सभासद), राहुल दीक्षित गुड्डा, प्रशांत मिश्रा, नरसिंह राजपूत, मनोज दिवाकर, लवी सक्सेना, श्याम मोहन शुक्ला, विनीत कटिहार, आयुष सक्सेना, सुनील बाजपेई, शाहिद समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।






