– रोजी पब्लिक स्कूल की सिल्वर जुवली पर होनहार हाउस कैप्टन को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मिला अवॉर्ड
फर्रुखाबाद: नगर के मोहल्ला चौरासी की प्रतिभाशाली बेटी साध्वी कटियार ने अपनी पढ़ाई, नेतृत्व क्षमता और अनुशासन से वह मुकाम हासिल किया है, जहाँ उन्हें सीधे हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के राज्यपाल (Governor) शिव प्रताप शुक्ला से अवार्ड प्राप्त हुआ। रोजी पब्लिक स्कूल, जे.एन.वी. रोड फतेहगढ़ की सिल्वर जुबली समारोह में राज्यपाल ने साध्वी को स्कूल काउंसलिंग में हाउस कैप्टन के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विशेष अवॉर्ड प्रदान किया।
समारोह में राज्यपाल का आशीर्वाद और हाथों से मिला सम्मान साध्वी के लिए प्रेरणादायी क्षण रहा। कार्यक्रम में कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी, फर्रुखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत, विधायक मेजर सुनील द्विवेदी, विधायक सुशील शाक्य सहित कई सम्मानित अतिथि उपस्थित रहे। साध्वी कटियार, जो कक्षा 11 की छात्रा और अपनी क्लास की हाउस कैप्टन हैं, अपने संघर्षों और पिता-माता के समर्पण को प्रेरणा मानती हैं।
सम्मान प्राप्त करने के बाद उन्होंने कहा,“शिक्षा शेरनी का दूध है। इसके माध्यम से मैं अपने माता-पिता, परिवार, जनपद और देश का नाम रोशन करना चाहती हूँ।”साध्वी ने अपने पिता मोहित कटियार, और माँ अर्चना के संघर्षों को बेहद करीब से देखा है और उसी ने उन्हें पढ़ाई की ओर निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
रोजी पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने भी गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि साध्वी की काबिलियत, नेतृत्व और अनुशासन ने विद्यालय का नाम ऊँचा किया है। राज्यपाल द्वारा मिला यह सम्मान साध्वी कटियार के उज्ज्वल भविष्य का प्रमाण है और जिले के लिए गर्व का पल भी।


