16 C
Lucknow
Wednesday, November 19, 2025

मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम मे लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को SDM ने मीटिंग कर दिए कड़े निर्देश

Must read

लगातार लापरवाही बरतने वाले लेखपाल को सस्पेंड करने के दिए निर्देश

अमृतपुर/फर्रुखाबाद: मतदाता पुनरीक्षण में तेजी लाने के लिए आज उप जिलाधिकारी (SDM) अतुल कुमार सिंह तहसीलदार शशांक सिंह (Tehsildar Shashank Singh) ने तहसील सभागार में सुपरवाइजर बीएलओ को सभागार में बुलाया गया साथ ही बीएलओ से जल्द से जल्द मतदाता पुनरीक्षण का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही बीएलओ ने बताया कि सुपरवाइजर इस मामले में बिल्कुल ही सहयोग नहीं कर रहे हैं ना ही जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है जिसके चलते कार्य पूरा करने में असमर्थता है। जिसके कारण कर में तेजी नहीं आ पा रही।

बीएलओ की बात सुनकर उप जिलाधिकारी ने बताया कि अगर सुपरवाइजर गांव में पहुंचकर जानकारी नहीं देते हैं तो तत्काल ही तहसीलदार या हमें सूचना उपलब्ध कराए समस्या का निदान किया जाएगा। मतदाता पुनरीक्षण एसएआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) एक प्रक्रिया है जिसमें मतदाता सूची की समीक्षा और अद्यतन किया जाता है।

इसका उद्देश्य मतदाता सूची को सटीक और अद्यतन बनाना है, ताकि चुनाव में केवल पात्र मतदाता ही अपना वोट डाल सके मतदाता सूची में नए पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ना मृत या अयोग्य मतदाताओं के नाम हटाना मतदाताओं के विवरण में संशोधन करना मतदाता सूची को सटीक और अद्यतन बनाना बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ) घर-घर जाकर मतदाताओं से जानकारी एकत्र करेंगे मतदाता अपनी जानकारी अपडेट कर सकते हैं और पावती ले सकते हैं
30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

साथ ही एसएआर के लिए आवश्यक दस्तावेज पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी, आदि) निवास प्रमाण पत्र (राशन कार्ड, बिजली बिल, आदि)जन्म प्रमाण पत्र अति आवश्यक है।साथ ही उप जिला अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि इस मतदाता पूर्ण निरीक्षण में जिन मतदाताओं के 2003 में वोट नहीं मिलते हैं तो दादा-दादी माता-पिता का नाम क्रमांक अति आवश्यक है। साथ ही बताया कि जिन महिलाओं की उम्र 38 साल से कम है उनको अपने मायके से सत्यापन कराना होगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article