दो लोहिया अस्पताल रेफर
फर्रुखाबाद| नवाबगंज क्षेत्र में मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। अचरा मोड़ के पास सामने से आ रही एक डीसीएम ने तेज रफ्तार में बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों युवक दूर जा गिरे और सड़क पर लहूलुहान हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के मुताबिक, नवाबगंज ब्लॉक के गांव कोला निवासी रमेश (पुत्र जिलेदार) और नन्हे लाल, अपने साथी कैलाश रामभरोसे (निवासी खुटा देव, थाना कमालगंज) के साथ एक बाइक पर सवार होकर कोला गांव से फतेहगढ़ जा रहे थे। जैसे ही वे अचरा के पास पहुंचे, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही डीसीएम ने सीधे उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक उछलकर सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायलों को नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया।
CHC में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने रमेश और कैलाश की हालत गंभीर बताते हुए उन्हें तत्काल लोहिया अस्पताल, फर्रुखाबाद रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने दुर्घटना में शामिल डीसीएम को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
ग्रामीणों ने सड़क पर तेज रफ्तार से चलने वाले भारी वाहनों पर रोक लगाने तथा दुर्घटना स्थल के पास चेतावनी बोर्ड लगाए जाने की मांग की है।





