फर्रुखाबाद। शादी की खुशियाँ उस समय मातम में बदल गईं, जब बारात में शामिल होने आए एक युवक की ट्रक की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद एटा, थाना जैथरा क्षेत्र के ग्राम नगला अहमद निवासी संतोष पुत्र मुन्नालाल कुशवाहा गुड़गांव की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। उसके ही गांव के दोस्त जीतू पुत्र रामबाबू की बारात थाना कादरीगेट क्षेत्र स्थित गुंजन विहार कॉलोनी में आई थी, जिसमें शामिल होने के लिए संतोष अपने साथियों के साथ फर्रुखाबाद पहुँचा था।
बारात के दौरान जब समारोह गुंजन विहार में चल रहा था, उसी समय संतोष कुछ देर के लिए बाहर खड़ा था। तभी अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि संतोष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास मौजूद लोग दौड़ पड़े, वहीं बारातियों में भी अफरा-तफरी मच गई। हादसे की जानकारी परिजनों को दी गई तो घर में कोहराम मच गया। परिजन बदहवास हालत में फर्रुखाबाद पहुँचे।
सूचना पर पहुंची कादरीगेट पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया। पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है तथा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर भारी वाहन का तेज रफ्तार से चलना दुर्घटनाओं को आमंत्रण देता है और प्रशासन को इस ओर सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए।





