बाराबंकी| मंगलवार सुबह एक किसान की हत्या से हड़कंप मच गया। फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के मीरनगर गांव के रहने वाले 45 वर्षीय किसान राजमल का शव गांव से लगभग 200 मीटर दूर बड्डूपुर मार्ग पर सड़क किनारे पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई। गले और हाथ पर गंभीर चोटों के निशान मिलने से हत्या की आशंका और गहरा गई। शव मिलने की खबर फैलते ही घर में चीख पुकार मच गई। ग्रामीण शोक में डूबे परिजनों को ढांढस बंधाते नजर आए।
परिजनों के अनुसार राजमल किसानी कर परिवार का पालन-पोषण करते थे। घर में पत्नी सियापति, एक बेटा और एक बेटी है। सोमवार देर रात वह शौच के लिए घर से निकले थे, जिसके बाद वापस नहीं लौटे। सुबह बिस्तर खाली देखकर परिजनों ने तलाश शुरू की और कुछ देर बाद शव मिलने की सूचना मिल गई। शव के पास ही शौच के लिए ले जाया जाने वाला डिब्बा पड़ा था, जिससे संकेत मिलता है कि वारदात शौच जाते समय हुई।
पत्नी सियापति का कहना है कि वह अंदाजा नहीं लगा पा रही हैं कि उनके पति के साथ ऐसा किसने और क्यों किया। घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हैं और लोग दहशत में हैं। कोतवाल संजीव सोनकर ने बताया कि मृतक के भाई लालजी की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। फोरेंसिक टीम ने मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों की पुष्टि होगी






