शमशाबाद, फर्रुखाबाद: पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय इंटर कॉलेज, रोशनाबाद (Roshanabad) के निकट स्थित लगभग 18 बीघा भूमि पर वन विभाग (Forest Department) द्वारा ट्रैक्टर से जुताई कराए जाने को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों और छात्रों ने जमकर विरोध किया। किसानों और छात्रों द्वारा मार्ग अवरुद्ध किए जाने के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई, हालांकि अधिकारियों की हस्तक्षेप से मामला शांत हो गया।
घटना के अनुसार, इंटर कॉलेज के समीप स्थित 18 बीघा जमीन पर शनिवार को वन विभाग की टीम ट्रैक्टर लेकर पहुंची और जुताई का कार्य शुरू किया। जब इसकी खबर छात्रों और ग्रामीणों को लगी तो उनमें आक्रोश फैल गया। देखते ही देखते दर्जनों छात्र और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और उन्होंने जुताई कार्य रुकवा दिया।
ग्रामीणों व छात्रों ने ट्रैक्टर चालक को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि
“यदि जमीन की जुताई की गई तो गंभीर विरोध होगा।”
न विभाग की इस कार्रवाई को लेकर लोगों में नाराज़गी का वातावरण बन गया। विरोधस्वरूप छात्रों ने मार्ग अवरुद्ध कर दिया, जिससे कुछ समय के लिए आवागमन प्रभावित रहा।
घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व माध्यमिक विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक मनोज गंगवार मौके पर पहुंचे। उन्होंने मॉडर्न इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रामदास वर्मा से बातचीत की और छात्रों को समझाया। लगभग आधे घंटे की समझाइश के बाद छात्रों को शांत कर वापस लौटा दिया गया।
इंचार्ज प्रधानाध्यापक मनोज गंगवार ने बताया कि
“उच्चाधिकारियों के आदेश पर कुल 18 बीघा में से केवल 6 बीघा भूमि पर वन विभाग नर्सरी तैयार करेगा, जबकि बची हुई 12 बीघा भूमि को बच्चों के खेलकूद के लिए मैदान के रूप में समतल कर सुरक्षित किया जाएगा।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि छात्रों के लिए उपलब्ध मैदान पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा। स्थिति सामान्य होने के बाद वन विभाग की टीम ने पुनः जुताई प्रारंभ कर दी। वन दरोगा राकेश तिवारी ने बताया कि विभागीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है और निर्देश अनुसार इस भूमि पर नर्सरी तैयार की जाएगी।


