शमशाबाद: शमशाबाद क्षेत्र (Shamshabad area) में इन दिनों अज्ञात भैंस चोरों (buffalo thieves) का आतंक बढ़ता जा रहा है। कहीं भैंस चोरी हो रही है तो कहीं चोरी का प्रयास किया जा रहा है। बीती रात ऐसी ही दो घटनाओं ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी। एक घटना में चोर भैंस चुराकर ले गए, जबकि दूसरी घटना में ग्रामीणों के जाग जाने पर चोर भैंस छोड़कर फरार हो गए। लगातार हो रही घटनाओं से पशुपालकों में भारी दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार थाना शमशाबाद क्षेत्र के ग्राम रोशनाबाद में पशुपालक नरबेश कुमार कठेरिया की भैंस रोज की तरह घर के पास बांधी गई थी। रात में अज्ञात चोर भैंस को चुरा ले गए। सुबह जब नरबेश कुमार भैंस को चारा खिलाने पहुंचे तो वहां भैंस न देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने दौड़कर परिजनों और ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों के साथ मिलकर भैंस की काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। इस घटना ने पूरे गांव में भय का माहौल पैदा कर दिया है।
वही दूसरी घटना ग्राम असगरपुर की है। यहां ग्रामीण राजेंद्र की भैंस दरवाजे के पास बंधी थी। रात में अज्ञात चोर इसे खोलकर ले जाने की कोशिश कर रहे थे, तभी ग्रामीणों ने संदिग्ध आवाजें सुनीं। शोर मचते ही चोर भैंस वहीं छोड़कर भाग निकले। ग्रहस्वामी और ग्रामीणों ने तुरंत भैंस को कब्जे में लेकर घर वापस पहुंचाया और घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच-पड़ताल की।
ग्रामीणों में दहशत, रात में अज्ञात वाहनों की आवाजाही पर संदेह
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र में अज्ञात चोरों का आतंक फैला हुआ है। कई लोगों ने मुख्य मार्ग से गांव की ओर आने वाले अज्ञात वाहनों के निशान भी देखे हैं। इससे यह संदेह गहरा गया है कि चोर वाहन के जरिए गांवों में आते हैं, भैंस चोरी की घटना को अंजाम देते हैं और तेजी से फरार हो जाते हैं। लगातार हो रही इन घटनाओं से पशुपालक और ग्रामीण भयभीत हैं तथा पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने एवं चोरों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।


