15 C
Lucknow
Wednesday, November 19, 2025

ANM ने अवैध वसूली के नाम पर मरीज से वसूले ₹1500, प्रभारी निरीक्षक जांच कर करेंगे कार्रवाई

Must read

प्रभारी निरीक्षक ने कहा है की जांच कर करेंगे कार्रवाई

अमृतपुर/फर्रुखाबाद: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भ्रष्टाचार नहीं थम रहा हे आला अधिकारी मौन है इस दौरान स्टॉप नर्स 4 साल से लगातार अस्पताल सीएचसी में तैनाती हे लेकिन अभी तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा तबादला नहीं किया गया। स्वास्थ्य विभाग की मेहरबानी स्टाफ नर्स (ANM) पर पूरी तरीके से है स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही से स्टाफ नर्स कामिनी अपना अस्पताल में दबा बना रखी है और मरीजों (patient) से खुले आम प्रसव के नाम से वसूली कर रही है इससे पूर्व कई बार सीएमओ द्वारा औचक निरीक्षण किया गया जबकि कई शिकायतें की गई इसके बावजूद स्टाफ नर्स का अभी तक तबादला नहीं किया गया।

इस दौरान सोमवार देर शाम रितु पत्नी सचित निवासी राजेपुर के लड़की पैदा हुई और वहीं प्रिंसी पाल पत्नी अतुल निवासी गोटिया पूर्वी लड़की पैदा हुई स्टाफ नर्स कामिनी ने दोनों मरीजों से₹1500 की वसूली की कहा कि पैसे दो तो नॉर्मल डिलीवरी कर देंगे नहीं तो जिला लोहिया अस्पताल रेफर करेंगे जिसको लेकर परिजनों ने स्टाफ नर्स पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पैसे लिए गए हैं। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के स्टाफ नर्स धज्जियां खुले आम राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उड़ा रही है और अभी तक आला अधिकारियों द्वारा या स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई स्टाफ नर्स कामिनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई है।

इस दौरान इससे बीते महीना भी स्टाफ नर्स कामिनी पर कई मरीज ने आरोप लगाए थे जो की खुलेआम वसूलीके गंभीर आरोप लगा चुके हैं लेकिन अभी तक कोई स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों द्वारा स्टाफ नर्स पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई है वहीं राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर प्रमित राजपूत ने बताया है कि मामला संज्ञान में आया है जांच कर कार्रवाई की जाएगी

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article