15 C
Lucknow
Wednesday, November 19, 2025

अपनी ऊर्जा का सकरात सकारात्मक प्रयोग करें युवा : चंद्रपाल यादव

Must read

पंजा लड़ाओ प्रतियोगिता में सिपाहियों की भागीदारी

फर्रुखाबाद: कायमगंज विधानसभा के कंपिल क्षेत्र स्थित 11 मंजिल मंदिर के पास पंजा लड़ाने की प्रतियोगिता का भव्य आयोजन समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता विवेक मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव (Chandrapal Yadav) एवं डॉ. नवल किशोर शाक्य उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता में विभिन्न वजन क़ैटेगरी के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने दमखम का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगित में प्रथम पुरस्कार प्रदीप यादव,द्वितीय पुरस्कार रूप यादव,तृतीय पुरस्कार अजय यादव दिया गया।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि युवाओं में अपार ऊर्जा और क्षमता है।इस ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से

जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी डॉ. नवल किशोर शाक्य, वरिष्ठ सपा नेता रामशरण कठेरिया, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य समाजवादी छात्र सभा अखिल कठेरिया, जिला सचिव/फ्रंटल प्रभारी रामपाल सिंह यादव, युवजनसभा जिला अध्यक्ष शिवम यादव, एवं अन्य सम्मानितजन उपस्थित रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article