16 C
Lucknow
Wednesday, November 19, 2025

सऊदी अरब में बड़ा हादसा, मदीना जा रही बस में टकराने के बाद लगी आग, 42 भारतीय श्रद्धालु की मौत

Must read

सऊदी अरब: जेद्दा स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने सऊदी अरब (Saudi Arabia) में हुई दुखद दुर्घटना के संबंध में एक बयान जारी किया है, जिसमें कई भारतीय नागरिकों के मारे जाने की खबर है। बयान में कहा गया है कि बीते रविवार रात मदीना (Medina) के पास उमराह तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस के साथ हुए दुखद हादसे के बाद, जेद्दा स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास में एक 24×7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

ऐसी खबरें हैं कि सऊदी अरब में सोमवार तड़के एक बस के डीजल टैंकर से टकराने से बस में आग लग गई, जिसमें 42 भारतीय मारे गए हैं। भारतीय समयानुसार रात करीब 1.30 बजे मुफरीहाट के पास दुर्घटना हुई. खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, बस में अधिकांश यात्री तेलंगाना के हैदराबाद से थे। माना जा रहा है कि ज़्यादातर पीड़ित हैदराबाद के थे, और खबरों के अनुसार कम से कम 16 लोग मल्लेपल्ली और बाज़ारघाट इलाकों के निवासी थे।

हेल्पलाइन के संपर्क नंबर हैं: 8002440003 (टोल-फ्री), 00966122614093, 00966126614276, 00966556122301 (व्हाट्सएप)। उमरा तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस सोमवार तड़के मदीना के पास एक डीजल टैंकर से टकरा गई। माना जा रहा है कि दर्जनों भारतीय तीर्थयात्री मारे गए हैं, जिनमें से ज़्यादातर हैदराबाद के रहने वाले हैं। मृतकों में कम से कम 16 मल्लेपल्ली और बाज़ारघाट इलाकों के निवासी बताए जा रहे हैं।

वाणिज्य दूतावास ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। रियाद स्थित भारतीय दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास सऊदी अरब के हज और उमराह मंत्रालय के साथ-साथ अन्य स्थानीय अधिकारियों के लगातार संपर्क में हैं। वे उमराह संचालकों के साथ भी समन्वय कर रहे हैं। बयान में कहा गया है, “रियाद स्थित दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास सऊदी हज एवं उमराह मंत्रालय तथा अन्य स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं। वे संबंधित उमराह संचालकों के भी संपर्क में हैं।”

“वाणिज्य दूतावास के कर्मचारियों और भारतीय समुदाय के स्वयंसेवकों की एक टीम विभिन्न अस्पतालों और अन्य स्थानों पर मौजूद है और स्थिति पर कड़ी नज़र रख रही है। रियाद स्थित दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास पूरी मदद कर रहे हैं। दूतावास और वाणिज्य दूतावास के अधिकारी संबंधित परिवारों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए तेलंगाना राज्य के संबंधित अधिकारियों के संपर्क में भी हैं।”

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article