माहौर वैश्य सभा के वार्षिकोत्सव में याद किये गए भामा शाह और महाराणा प्रताप

0
19

विभिन्न प्रतियोगिताएं व सांस्कृतिक कार्यक्रम, बुजुर्ग व मेधावी बच्चे सम्मानित
फर्रुखाबाद। माहौर वैश्य सभा के वार्षिकोत्सव में समाज की एकता पर बल दिया गया इसके साथ ही समाज के मेरा भी बच्चों को सम्मान और 75 साल से अधिक के बुजुर्गों का अभिनंदन करके उनकी लंबी आयु की कामना की गई। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई व सांस्कृतिक कार्यक्रमों से देर रात भारतीय पाठशाला का मानस मंच गुंजायमान होता रहा।
इस मौके पर समाज से भी चिकित्सक डॉ अरविंद गुप्ता को इस वर्ष का भामाशाह सम्मान दिया गया डॉक्टर गुप्ता ने मुख्य अतिथि के आसान से बोलते हुए कहा कि समाज का समाज के संचालन में सबसे महत्वपूर्ण योगदान रहता हो चाहे वह धार्मिक कार्य हो या फिर राष्ट्रीय आंदोलन वह समाज ने हर एक में बढ़कर का रिश्तेदारी की है उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यों के साथ-साथ हमें चाहिए कि राजनीतिक अधिकारों के लिए भी सजग हो और अपने राजनीतिक अधिकारों को सुरक्षित रखने का काम करें, उन्होंने एकता पर बल दिया। डॉक्टर गुप्ता ने कहा कि अगर भामाशाह महाराणा प्रताप के लिए अपना खजाना खोलते तो शायद राणा प्रताप इतिहास नहीं बना पाते भामाशाह ने राष्ट्र के लिए अपना खजाना खोलकर देश के प्रति लगाव और समर्पण को साबित किया। हम सभी को अपने पूर्वजों से प्रेरणा लेकर आचरण करना चाहिए और सामाजिक एकता बनाए रखना के लिए आगे आना चाहिए।
इस मौके पर सुबह से चले कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद, मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता,सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश गुप्ता व शिवम गुप्ता ने किया। मुकेश गुप्ता ने मधुर गीत प्रस्तुत करके सभी की वाह वाही हमारी अर्जित की।अध्यक्ष उमेश गुप्ता ने आए हुए सभी लोगों के प्रति आभार जताया। इस मौके पर श्याम सुंदर गुप्ता, दीपक गुप्ता रामनिवास गुप्ता नारद अमन गुप्ता अंकित गुप्ता, मयंक गुप्ता पवन गुप्ता, अश्वनी गुप्ता, समेत समाज के जिले भर से आए हुए लोगों ने भागीदारी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here