भीषण बस टैंकर हादसा: 40 से ज्यादा भारतीय उमराह यात्रियों की मौत की आशंका, पीएम मोदी ने जताया गहरा दुख

0
13

नई दिल्ली| सऊदी अरब के मदीना के नजदीक हुए एक भयावह सड़क हादसे में 40 से अधिक भारतीय उमराह यात्रियों की मौत की आशंका जताई गई है। यह हादसा सोमवार तड़के उस समय हुआ, जब मक्का से मदीना जा रही उमराह यात्रियों से भरी बस एक डीजल टैंकर से जोरदार टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस देखते ही देखते आग की लपटों में घिर गई, जिसमें कई यात्री सो रहे थे और बचाव का कोई अवसर नहीं मिल सका।

सऊदी मीडिया और गल्फ न्यूज की रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसा मुहरास/मुफरिआत इलाके में हुआ, जो मदीना से लगभग 160 किमी दूर है। अब तक कम से कम 42 मौतों की आशंका जताई गई है, जिनमें बड़ी संख्या में हैदराबाद के निवासी, महिलाएं और बच्चे शामिल बताए जा रहे हैं। हादसे की भयावहता ऐसी है कि मृतकों की पहचान करना भी कठिन हो गया है।

घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने कहा कि वह हादसे से बेहद व्यथित हैं और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

रियाद स्थित भारतीय दूतावास और जेद्दाह महावाणिज्य दूतावास ने तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिए हैं और 24×7 कंट्रोल रूम स्थापित किया है। पीड़ितों की जानकारी के लिए जारी टोल फ्री नंबर 8002440003 के साथ अन्य संपर्क नंबर सक्रिय कर दिए गए हैं।

तेलंगाना सरकार ने भी हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को तुरंत विदेश मंत्रालय और दूतावास से संपर्क कर पूरी जानकारी जुटाने के निर्देश दिए हैं। सचिवालय में पीड़ित परिवारों के लिए कंट्रोल रूम बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

हादसे ने प्रवासी भारतीय समुदाय में भारी दुख और चिंता की लहर पैदा कर दी है, जबकि सऊदी अधिकारी हादसे के सटीक कारण और मृतकों की पहचान की प्रक्रिया में जुटे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here