लखनऊ| दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 71 वर्षीय बुजुर्ग महिला से डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर 49 लाख रुपये ठगने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए उसके छह सदस्यों को राजधानी से गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को की गई इस कार्रवाई में क्राइम ब्रांच की टीम—डीसीपी आदित्य गौतम, एसीपी अनिल शर्मा, इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र, हेड कांस्टेबल मोहित मलिक और गौरव कुमार—ने अमीनाबाद, हसनगंज, मदेयगंज और कैंट इलाके में छापेमारी की। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विशाल तिवारी, शकील अहमद, मोहम्मद ओवैस, मोहम्मद अहद, मोहम्मद आतिफ और मोहम्मद उजैब के रूप में हुई है।
आरोपियों ने 71 वर्षीय महिला को 24 घंटे तक खुद को प्रवर्तन निदेशालय का अधिकारी बताकर डराया-धमकाया और उससे अलग-अलग बैंक खातों में 49 लाख रुपये ट्रांसफर कराए। बाद में रकम को दूसरे खातों में शिफ्ट कर एटीएम से निकाल लिया गया। सभी आरोपी स्थानीय दुकानों और होटलों में काम करते थे। दिल्ली पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास और नेटवर्क की जांच में जुटी है, वहीं स्थानीय पुलिस अधिकारी इस पूरी कार्रवाई पर कोई भी जानकारी देने से इंकार कर रहे हैं।






