कायमगंज/फर्रुखाबाद: नगर से सटे गांव कलाखेल ग्राम पंचायत मऊ राशिदाबाद निवासी शन्दू खा के बंद मकान में देर रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।शन्दू परिवार सहित अपने पारिवारिक शादी में अमानाबाद कमालगंज गए हुए थे। मकान में ताले पड़े हुए थे। देर रात चोर मेन गेट का ताला तोड़कर घर के अंदर घुस गए और कमरों के ताले (locks) तोड़ते हुए कमरे में अलमारी में रखे झूमर दो सेट गले के सोने के दो सेट बुंदे सोने के दो जोड़ सोने की चूड़ी चंदी के सिक्के के अलावा 35 हजार नकदी तथा सिंगल बैरल बंदूक (single barrel gun) चोर चुरा ले गए।
देर रात गृह स्वामी जब मौके पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए।ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।शन्दू ने बताया कि उसका छोटा भाई फहमी एक बजे वापस लौटा तो उसने गेट खुला देख उन्हें जानकारी दी। जिस पर वे तुरंत वापस आ गए।2:00 के करीब घटना की है। सूचना कोतवाली कायमगंज पुलिस को दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की।
जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक डा संजय सिंह ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली और पुलिस को जांच कर खुलासा करने के निर्देश दिए। घटना के संबंध में कोतवाली प्रभारी मदन मोहन चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।


