20 C
Lucknow
Thursday, November 27, 2025

इंस्पेक्टर के चार्ज संभालते ही चोरों ने दी खुली चुनौती, लाइसेंसी बंदूक सहित लाखों का सामान पार

Must read

कायमगंज: कोतवाली कायमगंज में इंस्पेक्टर (inspector) मदन मोहन चतुर्वेदी के कार्यभार संभालते ही चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कला खेल मऊरसीदाबाद में चोरों (thieves) ने एक मकान का ताला तोड़कर लाइसेंसी बंदूक सहित नकदी और कीमती जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।

जानकारी के अनुसार ग्राम निवासी संदू खां अपने परिवार के साथ बीते दिन अमानाबाद में भांजे की शादी में शामिल होने गए थे। इसी दौरान देर रात चोरों ने मौके का फायदा उठाकर घर के मेन गेट का ताला तोड़ दिया और अंदर घुसकर कमरे की अलमारियों को खंगाल डाला। चोर घर से 12 बोर की इकनालू लाइसेंसी बंदूक, सोने के झूमर के 2 सेट, गले के दो बुंदे, दो जोड़ी सोने की चूड़ी, चांदी के सिक्के व लगभग 35,000 रुपये नकद लेकर फरार हो गए।

रात के बाद जब संदू खां परिवार के साथ घर लौटे तो उजड़ा हुआ मकान देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घर का निरीक्षण कर फिंगरप्रिंट व अन्य साक्ष्य जुटाए। इंस्पेक्टर मदन मोहन चतुर्वेदी ने बताया कि घटना की गहन जांच की जा रही है।

आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है तथा चोरों की तलाश में पुलिस टीमों को लगा दिया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इंस्पेक्टर के चार्ज लेते ही इतने बड़े चोरी कांड का सामने आना पुलिस गश्त पर सवाल खड़े करता है। ग्रामीणों ने रात में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article