फर्रुखाबाद: अपराधिक कृत्यों पर रोक लगाने के अभियान के चलते कादरी गेट चौराहे पर देख रहे थे उपरीक्षक व पुलिसकर्मी (policeman) को सूचना मिलने पर उन्होंने अलग-अलग स्थान पर छापेमारी करके अवध शराब बिक्री करते दो व्यक्तियों को 20 लीटर अवैध शराब सहित गिरफ्तार (arrested) कर लिया।
विवरण के अनुसार उप निरीक्षक कृष्ण कुमार कश्यप और कांस्टेबल लवी चौधरी कादरी गेट पर निगरानी कर रहे थे तभी उन्हें सूचना मिली कि लाफूला ग्राउंड के निकट एक व्यक्ति आवाज शराब की बिक्री कर रहा है तो उन्होंने देर कर दी और उसे गिरफ्तार कर लिया उसके पास से 10 लीटर अवध शराब बरामद हुई पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम संजीव बिहार निवासी लखूला बताया दूसरी सूचना पर इन्हीं लोगों ने वसीम निवासी खानपुर मड़ैया को 10 लीटर शराब के साथ दबिश देकर शराब बिक्री करते हुए कैलाश भट्ठा के फंसा से दबोच लिया।
पुलिस ने पकड़े गए नकली शराब विक्रेताओं के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके उनका चालान कर दिया। क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर नियंत्रण के लिए काफी शक्ति की गई लेकिन चोरी छुपे अवैध शराब की बिक्री हो रही है। कादरी गेट थाना इंचार्ज ने कहा कि अगर शराब की बिक्री करने वालों पर शक्ती की जाएगी और यह धंधा नहीं होने दिया जाएगा।


