20 C
Lucknow
Thursday, November 27, 2025

कायमगंज चीनी मिल में 51वें गन्ना पेराई सत्र का विधिवत शुभारंभ

Must read

कायमगंज: कायमगंज सहकारी चीनी मिल (Kaimganj Sugar Mill) में रविवार को 51वें गन्ना पेराई सत्र का विधिवत शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी (District Magistrate) आशुतोष कुमार द्विवेदी ने हवन-पूजन के साथ पेराई सत्र की शुरुआत की। इस दौरान अन्य अधिकारियों ने भी पूजा-अर्चना में भाग लिया। मिल प्रशासन ने बताया कि अब तक 32 हजार क्विंटल गन्ने का इंडेंट जारी किया जा चुका है और किसानों को समय से गन्ना मिल पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं।

शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने बैलगाड़ी से गन्ना लेकर आए सोतपुर निवासी किसान सुखराम तथा ट्रैक्टर-ट्रॉली से गन्ना लाए ममापुर निवासी किसान का गमछा व फूल माला पहनाकर सम्मान किया। इस वर्ष 17 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जो पिछले वर्ष के 16 लाख क्विंटल के लक्ष्य से अधिक है। हालांकि तराई क्षेत्र में आई बाढ़ की वजह से गन्ने की फसल को भारी नुकसान हुआ है।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने मिल के कांटा और वाट का भी विधिवत पूजन किया तथा चेन में गन्ना डालकर पेराई का शुभारंभ किया। मौके पर चीनी मिल के प्रबंधक शादाब असलम, उपजिलाधिकारी अतुल कुमार सिंह, उपसभापति सावन कुमार, जय गंगवार समेत कई कर्मचारी और किसान मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article