24 C
Lucknow
Thursday, November 27, 2025

चिराग पासवान—बिहार से दिल्ली तक नई राजनीति का चमकता चेहरा

Must read

– राष्ट्रीय राजनीति में उभार और युवा नेतृत्व का नया आयाम

प्रशांत कटियार

भारतीय राजनीति में आज जिस नेता पर देश की युवा आँखें टिकी हैं, उनमें चिराग पासवान (Chirag Paswan) सबसे प्रमुख नामों में उभरकर सामने आए हैं। बिहार (Bihar) की राजनीति की जटिलता, जातिगत समीकरण और गठबंधन के दबाव के बीच चिराग ने अपनी स्वतंत्र और प्रगतिशील सोच से वह स्थान बनाया है, जहाँ बहुत कम युवा नेता पहुँच पाते हैं। चिराग पासवान की सबसे बड़ी ताकत है—उनकी शांत, संतुलित और मिलनसार छवि। राजनीति की गर्म बहसों और आरोपों के माहौल में उनका सौम्य व्यवहार युवाओं को बेहद आकर्षित करता है।

वे न तो विवादों में पड़ते हैं और न ही कटु भाषा का उपयोग करते हैं। उनकी यह शैली आज के राजनीतिक वातावरण में एक ताज़ी हवा की तरह मानी जाती है। इसी कारण उन्हें युवा राजनीति का सबसे तेज़ी से उभरता हुआ, “शांत स्वभाव वाला लेकिन दृढ़ नेतृत्व” कहा जाता है। चिराग ने बार-बार दिखाया है कि वह किसी के दबाव में चलने वाले नेता नहीं हैं। उन्होंने अपनी राजनीतिक राह अपने सिद्धांतों और आधुनिक सोच के आधार पर तय की है।

उनका संदेश साफ है— “राजनीति सम्मान और साहस की होनी चाहिए, न कि समझौते की।” लालू प्रसाद की पार्टी और परिवार में चल रहे मतभेदों पर भी चिराग ने अविश्वसनीय संयम दिखाया। उन्होंने स्पष्ट कहा— “मैं किसी के परिवार को तोड़ने के पक्ष में नहीं हूँ। किसी पर टिप्पणी भी नहीं करना चाहता।” इस बयान ने दिखा दिया कि उनके भीतर परिपक्वता है, विनम्रता है।

कई वर्षों से राजनीति देख रहे लोग कहते हैं कि“ऐसा संतुलन दुर्लभ होता है, खासकर युवा नेताओं में। चिराग पासवान अब सिर्फ बिहार के नेता नहीं रहे। संसद में उनके वक्तव्य, स्पष्टवादिता और युवा ऊर्जा ने उन्हें राष्ट्रीय राजनीति का महत्वपूर्ण चेहरा बना दिया है। दलित नेतृत्व के रूप में भी उनकी स्वीकार्यता लगातार बढ़ रही है। चिराग की राजनीति का मूल केंद्र जनता है।युवाओं के रोजगार, बिहार के विकास, सम्मान की राजनीति और आधुनिक सोच—इन सब पर उनका फोकस उन्हें दूसरों से अलग बनाता है।

वे यह मानते हैं कि “नेता का असली काम जनता को जोड़ना है, बांटना नहीं।” चिराग पासवान का शांत स्वभाव, मिलनसार व्यक्तित्व और निर्णायक राजनीतिक सोच मिलकर उन्हें भारत की नई राजनीति का प्रमुख चेहरा बनाते हैं।बिहार से उठकर राष्ट्रीय राजनीति में दिशा देने की जो क्षमता उन्होंने दिखाई है,वह बताती है कि चिराग पासवान वह युवा नेता हैं जिनमें आने वाले समय का ‘राष्ट्रीय नेतृत्व’ साफ नजर आता है।

लेखक यूथ इंडिया न्यूज़ ग्रुप के स्टेट हेड हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article