अमृतपुर| तहसील के अंतर्गत आने वाले गंगा पार के लगभग 70 गांवों में रविवार से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित है। पिछले छह घंटे से जारी इस कटौती ने ग्रामीण क्षेत्रों में भारी असुविधा पैदा कर दी है। गंगा पार बसे कई गांवों में सुबह से ही न पानी की मोटरें चल पा रही हैं और न ही आवश्यक घरेलू कार्य हो पा रहे हैं। गर्मी और उमस के बीच बिजली कटने से लोगों में नाराजगी भी देखने को मिल रही है।
बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 33,000 केवी की उच्च क्षमता वाली लाइन में अचानक ब्रेकडाउन हो गया, जिसके कारण पूरे फीडर की सप्लाई बंद करनी पड़ी। प्राथमिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि किसी बड़े पेड़ की डाली तार पर गिरने से फॉल्ट उत्पन्न हुआ है, जिससे लाइन ट्रिप हो गई। इस वजह से राजेपुर और अमृतपुर बिजली उपकेंद्रों से जुड़े राजेपुर, बरुआ, हमीरपुर, भावपुर, अलीगढ़, कड़क्का, जमापुर, गोटिया, सबलपुर, कंचनपुर समेत कुल 70 गांव अंधेरे में डूबे हुए हैं।
राजेपुर बिजली उपकेंद्र के जेई हरिओम सिंह ने बताया कि विभागीय कर्मचारी मौके पर पहुंचकर फॉल्ट खोजने और लाइन दुरुस्त करने में लगे हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मरम्मत कार्य तेजी से किया जा रहा है और जल्द ही सभी प्रभावित गांवों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। Meanwhile लोग लगातार बिजली आने का इंतजार कर रहे हैं और स्थिति सामान्य होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं।





