दो पक्षों में खूनी संघर्ष, छह लोग घायल

0
27

नवाबगंज| थाना क्षेत्र के सोना जानकीपुर गांव में रविवार सुबह पुरानी रंजिश ने बड़ा रूप ले लिया, जब दो पक्ष आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते गांव का माहौल अफरा-तफरी में बदल गया। सुबह लगभग वही समय था जब गांव निवासी कल्लू अपने घर के बाहर खड़ा था। उसी दौरान गांव के ही विक्रम से किसी पुराने विवाद को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। मामूली तकरार कुछ ही मिनटों में गाली-गलौज तक पहुंची और फिर दोनों पक्षों के परिजन मौके पर जुट गए।

स्थिति बिगड़ते ही दोनों ओर से लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर चलने लगे। अचानक भड़की इस मारपीट में एक पक्ष से कल्लू, उसकी बहनें खुशबू और पूजा, तथा उसका भाई रवि प्रताप गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष से अंकित और विक्रम को भी चोटें आईं। परिजनों ने तुरंत एम्बुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद पायलट दलसिंह और ईएमटी रजनीश मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

उधर, सीएचसी में मौजूद चिकित्सक डॉ. वशिष्ठ कटियार ने घायलों की जांच की। उन्होंने अंकित और विक्रम की हालत गंभीर पाई, जिसके चलते उन्हें बेहतर इलाज के लिए लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और दोनों पक्षों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here