27.5 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

एक ही थाने के इंस्पेक्टर सहित 25 जवान को SP ने किया लाइन हाजिर, जानें इस बड़ी कार्रवाई की वजह

Must read

सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एसपी चक्रेश मिश्रा (SP Chakresh Mishra) ने एक बड़ा एक्शन लिया। यहां एसपी ने कमलापुर थाने में तैनात एक इंस्पेक्टर तीन दरोगा और 22 सिपाहियों को एक साथ लाइन हाजिर (Line Hajir) कर दिया। पुलिस की दो टीमें आपस में टकरा गई थीं जिसके बाद मौके पर खुद एसपी को पहुंचना पड़ा। जब फिर भी मामला सुलझा नहीं तो एसपी चक्रेश मिश्रा को यह बड़ी कार्रवाई करनी पड़ी।

पुलिस की एक टीम ने भारी मात्रा में मादक पदार्थ पकड़ा था। जानकारी के मुताबिक, यह मादक पदार्थ किसी गैर प्रदेश या गैर जिले का था और सीतापुर पुलिस इसका गुडवर्क करना चाहती थी। इसके बाद पुलिस की एक टीम ने कमलापुर पुलिस (Kamlapur Police) पर इस गुड वर्क का मुकदमा लिखने को कहा, लेकिन कमलापुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने से मना कर दिया।

पुलिस की एक टीम लगातार दबाव बना रही थी। कमलापुर पुलिस ने मुकदमा लिखने से मना कर दिया जिसके बाद पुलिस की दोनों टीमों में काफी टकराव हो गया। इस टकराव के बाद सीतापुर पुलिस के मुखिया एसपी चक्रेश मिश्रा (SP Chakresh Mishra) खुद मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले की जांच पड़ताल शुरू की। लेकिन उनके खुद बीच में आने के बाद भी जब कोई बात नहीं बनी तो एसपी चक्रेश मिश्रा ने सबसे पहले इंस्पेक्टर कमलापुर चौकी इंचार्ज, मास्टर बाग कस्बा इंचार्ज और हेड मोहर्रिर को लाइन हाजिर (Line Hajir) कर दिया। इसके बाद देर शाम एसपी ने एक दरोगा सहित 21 अन्य पुलिसकर्मियो को भी लाइन हाजिर (Line Hajir) कर दिया।

सीतापुर पुलिस महकमे में हड़कंप

पुलिस की दो टीमें आपस में टकरा गईं। देर रात एसपी मिश्रा खुद कमलापुर थाने पहुंचे और उन्होंने मामले को हल करना चाहा लेकिन जब बात ना बन पाई तो एसपी ने यह बड़ी कार्रवाई कर दी। एक ही थाने में इतनी बड़ी कार्रवाई होने से सीतापुर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी जानकारी देने को तैयार नहीं है लेकिन एक बड़े पदाधिकारी के इतना बड़ा एक्शन लेने से हर तरफ पुलिस के तौर-तरीकों पर भी सवाल उठाती है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article