17 C
Lucknow
Saturday, November 15, 2025

गंगा उत्सव के तहत जागरूकता रैली, स्वच्छता अभियान और जनजागरण कार्यक्रम सम्पन्न

Must read

पांचालघाट पर बच्चों ने चलाया सफाई अभियान, गंगा संरक्षण की दिलाई शपथ

फर्रुखाबाद: जिला गंगा समिति के तत्वावधान में आयोजित गंगा उत्सव (Ganga Utsav) कार्यक्रम के तहत शनिवार को विशेष रैली, नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता अभियान और जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पांचाल घाट स्थित आर.बी.एस. पब्लिक स्कूल के बच्चों ने हाथों में आकर्षक स्लोगन लेकर जागरूकता रैली (Awareness rally) निकाली और गंगा स्वच्छता एवं संरक्षण का संदेश जन-जन तक पहुंचाया।

रैली पांचालघाट मुख्य मार्ग से होते हुए गंगा घाट पर पहुँची, जहाँ छात्रों ने सामूहिक रूप से स्वच्छता अभियान चलाया। घाट पर फैली प्लास्टिक, पॉलिथीन, खंडित मूर्तियां व अन्य कचरे को एकत्रित कर सुरक्षित तरीके से उनका निस्तारण किया गया।

जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल ने बताया कि गंगा उत्सव के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों, युवाओं और आमजन को गंगा संरक्षण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गंगा और अन्य नदियों को स्वच्छ, अविरल और निर्मल बनाने के लिए जनसहभागिता सबसे महत्वपूर्ण है। इसी उद्देश्य से युवाओं को अभियान से जोड़ते हुए अलग-अलग दिनों में जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं।

घाट पर स्नान करने पहुंचे लोगों को गंगा में अपशिष्ट सामग्री डालने से रोका गया तथा पंडितों, पुजारियों और नाविकों को भी यह निर्देश दिए गए कि वे आने-जाने वाले लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक ओमप्रकाश, शिक्षक शिवम मिश्रा, वीरेंद्र, राजीव अग्निहोत्री, गंगा योद्धा सुमित कुमार, मीना कटियार, घनश्याम, रचना, पीयूष सहित कई लोगों ने सहयोग दिया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article