मोहम्मदाबाद: मोहम्मदाबाद ब्लॉक में एक किसान की जमीन (farmer’s land) पर जबरन कब्जा करने का मामला सामने आया है। नगला सुभान खां निवासी जागेश्वर प्रसाद उपाध्याय ने आरोप लगाया है कि उनकी पैमाइश की गई जमीन पर गांव के ही कुछ लोगों ने मेड़ तोड़कर कब्जा कर लिया है। इस संबंध में उन्होंने पुलिस में तहरीर (complaint) दी है।
जागेश्वर प्रसाद के अनुसार, उनकी गाटा संख्या 191 की 0.326 हेक्टेयर जमीन नगला सुभान खां मौजा हरकमपुर में स्थित है। इस जमीन की मेड़बंदी को लेकर उन्होंने उपजिलाधिकारी फर्रुखाबाद के समक्ष एक वाद दायर किया था। उपजिलाधिकारी ने 19 फरवरी 2025 को जमीन की पैमाइश करवाकर पत्थरगढ़ी का आदेश दिया था। इस आदेश के बाद, 27 अगस्त 2025 को लेखपाल, कानूनगो और पुलिस बल की मौजूदगी में मौके पर जमीन की पैमाइश की गई और पत्थरगढ़ी करवाई गई थी।
पत्थरगढ़ी होने के बावजूद, गांव अलाबलपुर निवासी अखिलेश पुत्र दाताराम, मनोज पुत्र लालाराम, अशोनिक और आदित्य कुमार पुत्रगण मुंशी लाल ने जागेश्वर प्रसाद के खेत से मेड़ तोड़ दी और पत्थर उखाड़ दिए। इसके बाद उन्होंने गाटा संख्या 191 की भूमि पर जबरन कब्जा कर लिया।
कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि उन्हें इस मामले में तहरीर मिल गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की जांच के बाद नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


