फर्रुखाबाद| बढ़पुर क्षेत्र के मदारवाड़ी मोहल्ले में चोरों ने ऐसी चोरी को अंजाम दिया, जिसने पूरे इलाके को हैरानी में डाल दिया है। मकान मालिक की गैरमौजूदगी का फायदा उठाते हुए चोरों ने फिल्मी स्टाइल में पहले छत के रोशनदान को तोड़ा, फिर अंदर घुसकर एमसीबी काटकर पूरे घर की बिजली बंद कर दी—ताकि बिना किसी खतरे और आवाज़ के हाईटेक चोरी को अंजाम दिया जा सके।
थाना कादरीगेट अंतर्गत आईटीआई पुलिस चौकी क्षेत्र में हुई इस वारदात में चोर पूरे घर की बिजली वायरिंग, बल्ब, पंखे, पानी के नलों की टोटियां, किचन का सामान और यहां तक कि किचन का फर्श तक खोदकर ले गए। कमरे में खड़े स्कूटर से पेट्रोल भी निकाल लिया गया। चोरी की यह अनोखी वारदात पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
मकान मालिक गोविंद वर्मा, जो सर्राफा व्यवसाय से जुड़े हैं और चिंता मढ़ी मोहल्ले में रहते हैं, ने बताया कि दिवाली की सफाई के बाद उन्होंने मकान को ताला लगाकर बंद कर दिया था। शनिवार सुबह जब वे घर लौटे तो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गए। पूरा घर बिखरा था और अधिकांश सामान गायब।
सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम और आईटीआई चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। आईटीआई चौकी प्रभारी विशेष कुमार का कहना है कि पीड़ित द्वारा चोरी को रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस ने कहा कि तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हाईटेक चोरी की यह वारदात अब पुलिस के लिए भी चुनौती बन गई है।



