23 C
Lucknow
Saturday, November 15, 2025

अलीगढ़: शादी में बाराती और ग्रामीणों में हुआ बवाल, दूल्हे के चचेरे भाई की मौत, 10 घायल

Must read

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) जिले के अतरौली में एक शादी समारोह (wedding ceremony) के दौरान बवाल हो गया। यहां पर आगरा से आई बारात के सदस्यों (wedding guests) और स्थानीय ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने बताया कि यह विवाद लाठी-डंडों से हुई भीषण मारपीट में बदल गया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को बताया कि दूल्हे के चचेरे भाई विनय के सिर में गंभीर चोट आई और बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

यह घटना मढ़ौली गाँव के लक्ष्मी फार्म हाउस में हुई, जहाँ शुक्रवार रात रंजीत सिंह की बेटी की शादी हो रही थी। आगरा के एत्मादपुर क्षेत्र के सीता नगर निवासी ओमवीर सिंह के बेटे दूल्हा राहुल अपनी बारात लेकर पहुँचे थे। बीती रात करीब 11 बजे ग्रामीणों और बारातियों के बीच विवाद शुरू हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। मारपीट के दौरान दूल्हे के चचेरे भाई विनय के सिर पर लाठी से वार किया गया। इस झड़प में दिलीप, सोनवीर और उसका भाई मोनवीर, योगेंद्र सिंह समेत कई अन्य घायल हुए हैं।

घायलों को पहले अतरौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ से उन्हें पंडित दीन दयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। विनय की वहाँ मौत हो गई। पुलिस ने अतरौली के जगतपुर गाँव के निवासियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनकी पहचान जोगेंद्र, ज्ञान प्रकाश, पुष्पेंद्र, जयंत, गुल्लू उर्फ ​​प्रवीण, अतुल, मनोज, नरेश, विवेक और आकाश के रूप में हुई है, पुलिस मामले की जाँच जारी है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article