समस्याओं को लेकर लेखपाल संघ ने सौंपा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन

0
12

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने तहसील सदर में धरना प्रदर्शन करके अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसील दिवस में आए प्रभारी अधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि विगत 09 वर्ष से लेखपाल पद की शैक्षणिक योग्यता एवं पदनाम परिवर्तन करने प्रारम्भिक वेतनमान उच्चीकरण, ए०सी०पी० विसंगति, मृतक आश्रित लेखपालों की पुरानी पेंशन विसंगति, राजस्व निरीक्षक एवं नायब तहसीलदार के अतिरिक्त पद सृजन, स्टेशनरी भत्ता 100 से बढ़ाकर 1000 रूपये करने, नियत यात्रा भत्ता के स्थान पर वाहन भत्ता वाहन भत्ता / मोटर सायकिल भत्ता अनुमन्य करने,विशेष वेतन भत्ता 100 रूपये से बढ़ा कर 2500 रूपये प्रतिमाह करने आदि मूल मांगे सैकडों पत्राचार एवं परिषद व शासन स्तर पर विभागीय सहमति के बावजूद यथावत बनी हुई है। 3000 लेखपाल अपने परिवार से 500 से 1000 किमी दूर भय एवं तनाव के मध्य नौकरी कर रहे हैं। अन्तर्मण्डलीय स्थानान्तरण हेतु निर्गत शासनादेश 23 अगस्त 2018 के अनुसार अन्तर्मण्डलीय स्थानान्तरण हेतु आनलाईन आवेदन परिषद ने मगां लिए है, किन्तु स्थानान्तरण सूची आज तक जारी नहीं की गयी, जबकि अन्य विभागों के हजारों कर्मचारियों के स्थानान्तरण हो चुके है। मा० महोदय द्वारा दिये गये निर्देश के बावजूद राजस्व निरीक्षक पदों पर पदोन्नति हेतु चयन वर्ष 2025-26 की डी०पी०सी० अभी तक नहीं हो सकी है।
इसी तरीके की मांगों को लेकर ज्ञापन सोपा गया और कहा गया कि यदि आप भी मांगे ना माने गई तो आंदोलन को विस्तृत करते हुए जन्म प्रतिनिधियों का घेराव किया जाएगा और लखनऊ तक आंदोलन चलाया जाएगा। इस मौके पर तहसीलके संगठन अध्यक्ष महामंत्री पदाधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here