लखीमपुर खीरी। भीरा थाना क्षेत्र के गढ़ी फर्म के पास शुक्रवार आधी रात बाद हुए दर्दनाक हादसे में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन दोस्तों को रौंद दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक कई फीट उछलकर दूर जा गिरी और उसके परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद कार नहर में जा घुसी और उसमें सवार लोग गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए।
अंधेरा होने के कारण काफी देर तक कोई मदद को नहीं पहुंच सका। बाद में राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने तक बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। मृतकों की पहचान रोहित गुप्ता, हासिब और संदीप शुक्ला के रूप में हुई है।
मृतक रोहित गुप्ता, निवासी पड़रिया गांव, अपने घर के अकेले कमाने वाले थे। वह अपने पिता प्रहलाद गुप्ता के साथ पड़रिया तुला बस ड्राइवर दौबा कंपनी में कार्यरत थे। शुक्रवार देर रात वह अपने साथियों संदीप और हासिब के साथ एक ही बाइक से पलिया से खीरी लौट रहे थे। गढ़ी फर्म के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी, जिसमें तीनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही तीनों परिवारों में कोहराम मच गया। पुलिस कार सवार फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है और वाहन बरामद कर आगे की कार्रवाई कर रही है।




