दो चोरी पुलिस खाली हाथ, चोरी के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमें कर रही है काम।

0
11

मोहम्मदाबाद| ब्लॉक मोहम्मदाबाद के पखना बाजार से दिनांक 13 नवंबर 2025 की रात्रि समय लगभग 12:30 सीसीटीवी वीडियो के अनुसार मेडिकल और सर्राफा की दुकान से नगदी व जेवर अज्ञात चोरों ने जीने से नकव लगाकर, व शटर को तोड़कर लगभग 10 लाख की चोरी हुई थी। जिसके चलते सर्राफा की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में चार चोर शटर को तोड़ते हुए नजर भी आ रहे है। जिन्होंने अपने चेहरों पर कपड़ा बांध रखा था।
मेडिकल से नकव लगाकर 1लाख 80 हजार की नगदी व सर्राफा की दुकान शटर तोड़कर दुकान में रखी तिजोरी से 3 किलो चांदी, 30 ग्राम सोने के जेवर, के साथ 80 हजार की नगदी ले गए थे।
घटना स्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय कुमार, डीएसपी अजय वर्मा, कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला पुलिस बल के साथ घटना पर पहुंचे और जांच के लिए घटना स्थल पर एस ओ जी टीम के साथ फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल स्थल से जांच नमूने लिए।
कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि घटना को खोलने के लिए एस ओ जी सहित पुलिस की चार टीमें काम कर रही हैं।
पखना चौकी क्षेत्र के नगला गुलाब निवासी अवधेश यादव की पत्नी ज्योति ने 13 अगस्त 2025 को लगभग जेवर व नगदी मिलाकर लगभग 30 लाख की चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें पुलिस की चार टीमों का गठन भी था लेकिन चोरी की घटना का खुलासा नहीं हो पाया जिससे पीड़ित परेशान है।
चोरी की घटना को ध्यान में रखते हुई पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने पखना चौकी प्रभारी प्रताप सिंह को निलम्बित कर दिया।
तीसरे दिन चोरों से पुलिस अभी दूर है तथा संदिग्ध लोगों से पूछ ताक्ष जारी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here