दंगा नियंत्रण मजबूत करेगी यूपी पुलिस, वज्र वाहनों की खरीद को कैबिनेट मंजूरी

0
12

लखनऊ। कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग को बड़ी सौगात दी है। योगी कैबिनेट ने दंगा नियंत्रण के लिए अत्याधुनिक वज्र वाहनों की खरीद पर 9.70 करोड़ रुपये खर्च करने की मंजूरी प्रदान की है। इन वाहनों के शामिल होने से पुलिस की क्षमता में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी और दंगे जैसी जटिल परिस्थितियों से निपटना अधिक प्रभावी हो सकेगा।

सरकार की मंशा है कि संवेदनशील जिलों और बड़े शहरों में वज्र वाहनों की संख्या बढ़ाई जाए, ताकि किसी भी आपात स्थिति में पुलिस त्वरित प्रतिक्रिया दे सके। दंगा नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन और बड़े आयोजनों की सुरक्षा में इन वाहनों की उपयोगिता को देखते हुए पुलिस ने लंबे समय से इसकी आवश्यकता जताई थी।

प्रदेश में शांति-व्यवस्था बनाए रखना कई बार चुनौतीपूर्ण रहा है। विभिन्न मौकों पर भीड़ नियंत्रण से लेकर उपद्रव की घटनाओं तक, पुलिस को मजबूत सुरक्षा कवच की आवश्यकता पड़ती है। पिछले वर्ष भी राज्य सरकार ने यूपी पुलिस के लिए 41 दंगा नियंत्रण वाहनों की खरीद को मंजूरी दी थी, जिससे पुलिस बेड़ा पहले से अधिक सक्षम हुआ।

नए वज्र वाहनों की खरीद से पुलिस की तैयारियों में और मजबूती आएगी तथा संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को और प्रभावी बनाया जा सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here